व्यवसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य
प्रिय पाठको , नमस्ते
हमारे पेज इलेक्ट्रिकल नॉलेज पर आपका स्वागत है।
आप यहां आईटीआई स्तर इलेक्ट्रिकल ट्रेड की बेहतर तैयारी हेतु जुड़ सकते है।
तो आइये शुरुआत करते है आईटीआई के पहले चैप्टर व्यवसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य से - किसी भी औद्योगिक प्रतिष्ठान की सफलता उसके सुरक्षित कार्यक्षेत्र पर निर्भर करती है।
इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रशिक्षु को बिजली से चलने वाले घरेलू उपकरणों पंखे , कूलर , मिक्सर , फ्रीज़ एवं अन्य औद्योगिक उपकरणों जैसे जनरेटर , मोटर , इन्वर्टर , कन्वर्टर , ट्रांसफार्मर आदि के अनुरक्षण एवं मरम्मत का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। +
मुख्य बिंदु
1 . विद्दुतीक दुर्घटना - इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में कार्य के दौरान दुर्घटना की सम्भावनाये रहती है। अतः सभी कार्मिको को उचित सुरक्षा उपायों व् सुरक्षा संकेतो का ज्ञान होना अनिवार्य है।
सामान्यतः 90 वोल्ट या इससे अधिक पर हमारे शरीर के आर पार धारा प्रवाह स्थापित हो जाता हे। किन्तु मानव को लगने वाला झटका शरीर के प्रतिरोध और बहने वाली धरा पर भी निर्भर करता हे।
→5 ma ⦗ मिली एम्पियर ⦘ झटका नहीं लगेगा
→20 ma ⦗मिली एम्पियर ⦘ झटका लगेगा
→50 ma ⦗मिली एम्पियर ⦘ जोरदार झटका लगेगा , जान भी जा सकती हे।
मानव शरीर का प्रतिरोध
→शुष्क त्वचा ⦗100kΩ- 400kΩ⦘
→गीली त्वचा 1kΩ
→कान से कान 100Ω
→हाथ से पैर 400Ω
कोई व्यक्ति यदि किसी कारणवश विद्युत के संपर्क में आ जाए तो तुरंत मैन स्विच को ऑफ़ कर दे।
एवं सुखी लकड़ी , रबर की चटाई या प्लास्टिक की मोटी वस्तु पर खड़े होकर पीड़ित को विद्युत संपर्क से अलग करे।
आपको यह पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरूर बताये
यह भी पढ़े >>>आईटीआई के बाद स्वरोजगार, self employment after iti
Nice post
जवाब देंहटाएंThanks dear
हटाएंNice
जवाब देंहटाएं