इलेक्ट्रीशियन के औजार [tools ]
नमस्कार दोस्तों ,
1 फेज टेस्टर >यह दिखने में छोटे पेंचकस जैसा होता है ,इसका उपयोग [90volt से 500volt तक ] फेज की उपस्तिथि जानने के लिए किया जाता है। जब इससे फेज की उपस्तिथि चेक की जाती हे तो इसकी टिप को जीवित तार पर लगाकर इसकी केप पर ऊँगली राखी जाती है. इसके हेंडिल में एक कार्बन प्रतिरोध व् नियोन लैंप इसके शेंक व् केप बिच श्रेणी में जुड़े होते है।
2 कॉम्बिनेशन प्लायर > इस प्लायर के जबड़े में 3 हिस्से होते है। जो अलग अलग कार्य करते है। इसका उपयोग तारो को काटने ,छिलने,और ऐठने के लिए किया जाता है। बरसात के दिनों में जाम होने से बचाने के लिए समय समय पर इसके रिबट जोड़ पर स्नेहक [mobile oil ] लगाते रहना चाहिए।
3 पेंचकस >[screw driver ]> इनका उपयोग पेचो को खोलने व् कसने के लिए किया जाता है ,और विभिन्न प्रकार के पेचकसो में सही पेचकस का चुनाव पेच के टिप [screw head ] की आकृति व् आकार पर निर्भर करता है। जैसे फ्लैट टिप ,क्रॉस टिप, यू टिप आदि।
4 टेस्ट लैंप > लगभग आधा मीटर वायर व् एक पेन्डेन्ट होल्डर व् एक इन्केंसिडेंट लैंप के संयोजन से यह औजार तैयार हो जाता है ,इसका उपयोग इलेक्ट्रीशियन द्वारा विभिन्न प्रकार के दोषो को खोजने में किया जाता है।
5 रेतिया > यह एक प्रकार का कटिंग औजार है इसका उपयोग घिसाई करके किसी जॉब को उपयुक्त आकर व फिनिशिंग देने हेतु किया जाता है।रेटियो का वर्गीकरण -
a . लम्बाई के आधार पर > 10,15 ,20 ,25 30, एवं 35 सेंटीमीटर
b .ग्रेड के आधार पर > रफ ,बस्टर्ड ,सेकंड कट ,स्मूथ ,डेड स्मूथ आदि
c कट के आधार पर > सिंगल कट , डबल कट ,कवर्ड कट ,स्पायरल कट ,रास्प कट आदि
d .आकर के अनुसार > फ्लैट [सपाट ],राउंड[गोलीय ] , हाफ राउंड[अर्ध गोलाकार ] स्क्वायर[वर्गाकार ] ,ट्रायंगल [तिकोनी ]
6 हथोड़ा [hammer ]> इनके पिन की अलग अलग आकृति के अनुसार इनको वर्गीकृत किया गया है।
बॉल पिन ,क्रॉस पिन ,स्ट्रेट पिन ,क्ला ,स्लैग आदि।
चित्र में हेमर के भागो के नाम दर्शाये गए है।
7 सेण्टर पंच [centre punch] >लम्बी सी कील के आकर के इस औजार का उपयोग धातु चददरो पर छेद करने से पहले निशान लगाने में किया जाता है।
8 क्रिम्पिंग टुल crimping tool > इस औजार का उपयोग केबल के सिरों पर लग लगाने, और समापक संयोजक सिरे जोड़ने में किया जाता है
9 ड्रिल मशीन dill machine > वायरिंग करते समय लकड़ी के बोर्ड व् दीवार पर छेद करने के लिए उपयोग में ली जाती है।
10 स्पेनर सेट spannner set> इनका उपयोग नट बोल्ट को खोलने व कसने के लिए किया जाता है ,इनके जबड़े का आकार ही इनका आकार होता है ये निम्न प्रकार के होते है-सिंगल एंडेड ,डबल एंडेड ,रिंग ,बॉक्स,स्पेशल आदि।
11 डाई और टेप > डाई का उपयोग किसी पाइप पर बहरी सतह पर और टेप का उपयोग किसी पाइप की आंतरिक सतह पर चूड़ी काटने के लिए किया जाता है.
12 पुलर> ये दो प्रकार के होते है बियरिंग पुलर और पुलि पुलर। इनका उपयोग क्रमशः शाफ़्ट से बियरिंग व पुलि को सुरक्षित तरीके से उतारने के लिए किया जाता है।
आपको ये पोस्ट किसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।
यह भी पढ़े >>>आईटीआई के बाद स्वरोजगार, self employment after iti
inductance
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें