गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

चालक ,अर्ध चालक ,अचालक

                               चालक ,अर्ध चालक ,अचालक 

                       conductor ,semi conductor ,insulator 

चालक > मुक्त इलेक्टॉन की बहुलता  वाले पदार्थ चालक कहलाते हे ,चालकों में धारा प्रवाह आसानी  से हो  जाता हे , अधिकांश धातुएं विद्युत की सुचालक हे। उदा.-सोना ,चाँदी , तांबा। 
>चालक का विशिष्ट प्रतिरोध कम होना चाहिए। 
>ताप  बढ़ाने पर इनका प्रतिरोध बढ़ता हे और चालकता  घटती हे।
conductor



2 अचालक >इनमे मुक्त इलेक्टॉन की संख्या न के बराबर होती हे ,अचालको में धारा प्रवाह नहीं होता हे। लकड़ी ,रबर आदि अचालक पदार्थ हे। 
>किसी अचालक पदार्थ की वोल्टेज सहन सीमा को उसकी डाइइलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ कहते हे। 
>ओवर हेड लाइनों के दो चालकों के बिच हवा अचालक का काम करती हे। 
>उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर ,स्टार्टर ,कैपेसिटर्स में अचालक  के रूप में खनिज तेल का प्रयोग होता है। 
. .
3 अर्धचालक >वे पदार्थ जो न तो पूरी तरह चालक और न ही अचालक होते है अर्धचालक कहलाते हे। 
>अर्धचालको का प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक परिपथों में किया जाता हे। उदा -जर्मेनियम ,सिलिकॉन। 
>अर्धचालको में डोपिंग बढ़ाने पर इनका प्रतिरोध घटता  हे और चालकता बढ़ती हे। 
>ताप  बढ़ाने पर भी इनका  प्रतिरोध घटता  हे और चालकता बढ़ती हे।
semiconductor

आपको ये पोस्ट केसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।


यह भी पढ़े >>>आईटीआई के बाद स्वरोजगार, self employment after iti

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सिरीज टेस्ट लैंप कैसे बनाये ओर उपयोग करे

 नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे पेज             www.itielectrician.com  पर ..... हम सब जानते है की एक इलेक्ट्रिशियन के जीवन मे टूल्स क...