किरचॉफ के नियम ,kirchoff 's law
सामान्य प्रतिरोधी परिपथ को हम ओह्म के नियम से हल कर सकते है ,किन्तु यदि परिपथ में एक से ज्यादा प्रतिरोधक ,इंडक्टर व केपेसीटर जुड़े हो तो परिपथ का वोल्टेज ,प्रतिरोध ,व धारा किरचॉफ के नियम से ज्ञात की जाती है।
प्रथम नियम >>>>>>किरचॉफ का धारा नियम ,kirchoff 's current law
सिद्धांत >>यह नियम आवेश संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित होता हे,इसे संधि नियम भी कहते हे।
इस नियम के अनुसार किसी जंक्शन बिंदु पर आने वाली धाराओं का बीजगणितीय योग शून्य होताहे।
工 1+工2+工3=工4+工5
工 1+工2+工3一工4 ー工5
∑工 = 0
आने वाली धाराएं = जाने वाली धाराएं
>>>>मित्रो आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।
工 1+工2+工3=工4+工5
工 1+工2+工3一工4 ー工5
∑工 = 0
आने वाली धाराएं = जाने वाली धाराएं
द्वितीय नियम >>>> किरचॉफ का वोल्टेज नियम ,kirchoff 's VOLTAGE law
यह नियम ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर आधारित होता हे, इस नियम को लूप नियम भी कहते है।
नियम >>किसी बंद डी.सी. परिपथ में लगाए गए सभी विद्युत् वाहक बलों का बीजगणितीय योग शून्य होता है।
> धारा का प्रवाह हमेशा उच्च विभव से निम्न विभव की और होता है।
>किसी संगम बिंदु पर आने वाली धारा को धनात्मक और जाने वाली धारा को ऋणात्मक लिखते है.
>>>>मित्रो आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये।
यह भी पढ़े >>>आईटीआई के बाद स्वरोजगार, self employment after iti
Nice
जवाब देंहटाएं