मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

आईटीआई के बाद स्वरोजगार, self employment after iti

                         आईटीआई के बाद स्वरोजगार       

        ?  क्या आप भी आईटीआई कोर्स इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से करके बेरोजगार बैठे है ,?? 

 {note -- आप वेब व्यू में पढ़  रहे हे तो ऊपर दिए गए लैंग्वेज बटन से मनपसंद भाषा का चुनाव कर सकते है। }

 >  यदि आप का जवाब "हा" हे तो यह पोस्ट आपके लिए ही है हम इस पोस्ट में आप को आईटीआई से जुड़े हर एक काम के बारे में जानकारी देंगे , हो सकता हे आप इसके बारे में पहले ही जानते हो किन्तु कुछ स्टूडेंट के लिए बिल्कुल नई हो।
>  भारत में प्रतिवर्ष लाखो स्टूडेंट आईटीआई पास आउट होते है ,और सरकारी विभागों की वेकेंसियों में कुछ हजार पद  ही निकलते है ,अब यह तो बिलकुल भी संभव नहीं की सरकार सबको नौकरी दे पाए।
> इसलिए आप को यह पता होना चाहिए की सरकारी नौकरी के आलावा कौन कोन से विकल्प हे जो आप ,अपने भविष्य के लिए चुन सकते है। और इनके लिए आपको कोई बड़ा खर्चा भी नहीं करना है।ये काम इस प्रकार  के हे की आपको इनसे अच्छी आमदनी भी होगी।









>> आजकल आईटीआई संस्थानों में ,एडमिशन के समय तो सभी प्रैक्टिकल करवाने का वादा किया जाता है ,किन्तु बाद में पर्याप्त कार्य अभ्यास नहीं करवाया जाता जिससे छात्रों को पर्याप्त कौशल प्राप्त नहीं हो पाता। 
यहां  हम सभी प्रकार {skilled ,semi skilled ,multi skilled } के कार्यो की बात करेंगे ,आप अपने कौशल  के अनुसार कार्य का चयन कर सकते है।

> आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी को प्राथमिकता देते हे तो आप पहले उनमे जाने का प्रयास  कर ले। 


>>>>>>एक बड़ा नौकर बनने से अच्छा हे ,छोटा मालिक बन जाओ।


  
1 हाउस वायरिंग व औद्योगिक वायरिंग >>> यदि आपके पास वायरिंग कार्य का पर्याप्त कौशल है तो आप इस फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते है। 
इसके शुरुआत में आपको यदि ग्राहक नहीं मिलते तो आप कुछ दिन किसी अन्य इलेक्ट्रीशियन के साथ काम करके अपनी शुरुआत कर सकते हो। इससे आपका अनुभव भी बढ़ेगा। 
प्रारम्भिक खर्च   ==  इस काम को आरम्भ करने में आपको मशीने व् औजार खरीदने हेतु अधिकतम 5000 रुपये की आवस्यकता होगी। 
 इस काम से आपको तो रोजगार मिलेगा ही आपके साथ कुछ और लोगो को भी रोजगार मिलेगा।

एक बार यदि आपका बिजनेस सेटअप अच्छी तरह हो जाए तो बाद में आपकी आय के विकल्प भी बढ़ते है। 
जैसे कुछ कम्पनिया  एसेसिरीज मटेरियल पर 10 % तक कमीशन देती है। {जैसे किसी कम्पनी की वायरिंग में कुल 1 लाख की एसेसिरीज एवं वायर यूज़ होता है तो डीलर द्वारा हमे 10000 बोनस के रूप में दिया जाता हे।

2 इलेक्ट्रीशियन होम सर्विस प्रोवाइडर >>>   यदि आप का स्किल बहुत अच्छा नहीं हे तो यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है ,इस  कार्य के लिए आपको केवल साधारण औजारों की आवश्यकता है। 

प्रारंभिक खर्च===   इस कार्य हेतु आपको केवल प्लायर ,पेंचकस ,हथोड़ी व् कुछ स्पेनर व टेस्टिंग टूल की आवश्यकता होगी जिनका खर्च 1200  रूपये तक होगा। 

कार्य =  इस प्रकार के काम में आपको अपने लोकल एरिया में आपके संपर्क के मुताबिक काम मिलता है। 
आपका काम यह होता है की कॉल आने पर आपको कस्टमर के बताये पटे पर जाकर उपकरण को चेक करना होता है , यदि पाई गई मिस्टेक आपके द्वारा उसी स्थान पर दूर होती है तो आप करे अन्यथा उपकरण को आप किसी इलेक्ट्रिक्ल शॉप में लेजाकर  ठीक करवाते हे और काम पूरा होने पर आपको आपका पैसा मिल जाता है। 

इस काम में आपको अतिरिक्त कमाई का विकल्प भी मिलता है।, आप उस इलेक्ट्रिकल शॉप वाले से कुछ पैसे कमीशन के तोर पर प्रत्येक उपकरण को ठीक करवाने के ले सकते हो।  

3 इलेक्ट्रिकल सब्मर्सिरबल पंप  रिपेयर एवं मोटर रिवाइंडिंग शॉप >>>  पूर्ण कौशल एवं अनुभव प्राप्त इलेक्ट्रीशियन के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हे , यह शॉप उन एरिया में शुरू करने की सलाह दी जाती है जहा आसपास कृषि कार्य पर्याप्त चलते हो।
प्रारंभिक खर्च===   इस कार्य हेतु आपको  सब्मर्सिरबल पंप  रिपेयर एवं मोटर रिवाइंडिंग में प्रयुक्त सभी टूल्स की जरुरत होगी जिनकी कीमत लगभग 10000 रूपये है। 
इस काम में भी  आपको अतिरिक्त कमाई का विकल्प  मिलता है, इस कार्य के दौरान निकलने वाले स्क्रेप से अच्छी कमाई हो जाती है ,{स्क्रेप में ताम्बे का तार  और  पीतल के बुश शामिल है } 


4 इलेक्ट्रिकल घरेलु उपकरण रिपेयर शॉप   >>>    पूर्ण कौशल एवं अनुभव प्राप्त इलेक्ट्रीशियन के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हे , यह शॉप उन एरिया में शुरू करने की सलाह दी जाती है जहा  आबादी क्षेत्र  हो।

प्रारंभिक खर्च===   इस कार्य हेतु आपको  घरेलू उपकरण   रिपेयर एवं कूलर एवं पंखे आदि की मोटर रिवाइंडिंग में प्रयुक्त सभी टूल्स की जरुरत होगी जिनकी कीमत लगभग 350,00 से 50,000 रूपये है।{ इसमें वाइंडिंग मशीन की कीमत भी शामिल है। }
इस काम मे अतिरिक्त कमाई के लिए आप घर पहुंच सेवा दे सकते है ,और  इस कार्य के दौरान निकलने वाले स्क्रेप से अच्छी कमाई हो जाती है ,{स्क्रेप में प्रमुख  ताम्बे का तार}  ,कुछ वर्षो बाद यदि आपकी शॉप से आपको अच्छी आमदनी मिलती है तो,आप उपकरणों की सेलिंग भी शुरू कर सकते है। 

  5 ."वन स्टॉप सोल्युशन" शॉप >>> जैसा की इस नाम से ही स्पस्ट हे वन स्टॉप सोल्युशन  मतलब एक ही शॉप पर सभी तरह की सुविधाएं ग्राहक को मिल  है। यह विकल्प उन   इलेक्ट्रीशियन बंधुओ के लिए हे जिन्होंने आईटीआई के साथ व् आईटीआई के बाद टाइम देकर अपने स्किल को बेहतर बनाया है , इस प्रकार की शॉप से    आपकी तरक्की अन्य किसी भी काम की तुलना में जल्दी होने की सम्भावना रहती है।


यह पोस्ट आपको केसी लगी कमेंट करके जरूर बताये , यदि आपने आप के लिए, दिए गए विकल्पों में से  किसी विकल्प का चयन किया है ,तो भी कमेंट करके बताये। 
Add caption
आपके कॅरियर से जुड़े सवाल आप हमे whatsapp {9309473273 } पर massage के जरिये भी पूछ  सकते है। हम  आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।  



 यह भी पढ़े >>>>>>>> BASIC ELECTRICITY ITI NOTES 
                                     OHM'S law in hindi
                                     KIRCHOFF'S LAW IN HINDI             

 
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सिरीज टेस्ट लैंप कैसे बनाये ओर उपयोग करे

 नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका हमारे पेज             www.itielectrician.com  पर ..... हम सब जानते है की एक इलेक्ट्रिशियन के जीवन मे टूल्स क...